मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मोतीचूर व कांसरो के बीच बनाए गए नए ट्रेक पर अब सैलानी कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

0 3

 

मोतीचूर व कांसरो के बीच बनाए गए नए ट्रेक पर अब सैलानी कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

 

राजाजी टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी अब नए पर्यटन ट्रैक पर वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, पार्क की मोतीचूर व कांसरो के बीच 19 किलोमीटर लम्बे इस सफारी मार्ग का उद्धघाटन यमकेश्वर जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने विधिवत रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया, इस दौरान इस ट्रेक के मुख्य द्वार को फूल मालाओ से सजाया गया था,  पार्क अधिकारियो के अनुसार यह ट्रेक काफी नमी वाला क्षैत्र हे, लम्बे समय से इस ट्रैक को खोले जाने को लेकर प्रयास किये जा रहे थे,,, मोतीचूर कांसरो सफारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुण्डलिया ने कहा कि यह पर्यटन ट्रैक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा,  कांसरो-मोतीचूर का जंगल बेहद ही  खूबसूरत है यहां आने वाले सैलानी यहां स्वतंत्र रूप से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। वही यमकेस्वर से जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़  व प्रतितनगर जिला पंचायत सदस्या दिव्या बेलवाल ने कहा कि बहुत दिनों से इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या थी अब इस पर्यटन मार्ग के खुल जाने के बाद पर्यटन से जुड़े लोगो को काफी राहत मिलेगी,

Leave A Reply

Your email address will not be published.