मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

तहसील दिवस पर हुआ समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारी की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

0 2

 

तहसील दिवस पर हुआ समस्याओं का समाधान

तहसील दिवस के अवसर पर समस्याओं को सुनने के लिए देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ऋषिकेश पहुंचे। मौके पर कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं मिलने के सामने आई। जबकि शहर में आवारा पशुओं के आतंक का मुद्दा भी जिलाधिकारी के सामने पार्षद ने उठाया। इसके अलावा पेंशन, ट्रैफिक जाम और तहसील में प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर पर चक्कर लगवाने की समस्या भी डीएम के संज्ञान में फरियादियों ने रखी। सबसे बड़ी समस्या राशन डीलरों के दुकान नहीं खोलने की भी सामने आई। गोदामों से सरकारी राशन बाजार में ब्लैक करने की भी बड़ी शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई। समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी  ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कर जानकारी टेबल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा यदि जल्द से जल्द फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तो वह देहरादून में सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।साथ ही  लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.