मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चार धाम यात्रा को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव बैठे मौन उपवास पर

0 3

 

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने देहरादून स्थित आवास पर समर्थकों के साथ एक घंटे का मौन उपवास किया, इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से चार धाम यात्रा बंद होने से राज्य को भारी नुकसान हुआ है,यात्रा को छोड़कर बाकी सब कुछ सरकार ने खोल दिया है, तो फिर यात्रा को सरकार क्यों नहीं खोलना चाहती, इस यात्रा के शुरु ना होने से जहां राज्य की आर्थिकी पर बुरा असर पड़ा है, वही श्रद्धालु भी अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, हरीश रावत ने सरकार से चार धाम यात्रा से जुड़े सभी पक्षों को एक साथ बिठाकर समाधान निकालने की सलाह भी दी है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.