मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

11 साल की नौकरी करने के बाद आई टी बी. पी से रिटायर हुई चौको कई नक्सल विरोधी अभियानों की रही हिस्सा 

0 3
11 साल की नौकरी करने के बाद आई टी बी. पी से रिटायर हुई चौको कई नक्सल विरोधी अभियानों की रही हिस्सा
 चौको एक मादा स्निफर स्वान है जो कि आई. टी बी.पी. के , डॉग स्क्वायड के-9 की अहम सदस्य रही  चौको कई नक्सल विरोधी अभियानों की हिस्सा रही. स्वान दस्ते मैं 11 साल की नौकरी करने के बाद आज रिटायर हो गयी . डॉग स्क्वाड के-9 आई टी बी. पी का एक स्वान का खोजी दस्ता  है जो विभिन्न तरीके के आपरेशन, आंतरिक सुरक्षा  और युध्द मैं अपनी अहम  भूमिका निभाता है.  चौको एक मादा स्वान है जो कि के-9  एक वर्ष की आयु मैं भर्ती हुई और अब 12 साल मैं रिटायर हो गयी.
आई. टी. बी.पी सुनील के परेड ग्राउंड मैं ग्रीन कारपेट पर फूल मालाओं और चौको को विदाई दी गयी . रिटायरमेंट के बाद चौको अब अपना जीवन आई टी बी पी के पंचकूला स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डाग्स मैं व्यतीत करेगी और अब किसी कॉम्बैट सेवाचौको से  नही ली जाएगी. इस दौरान चौको को 70% पेंशन एवं जिंदगी भर का स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी. चौको अब पंचकूला मैं  अपना जीवन बाकी चौपाये साथियों के साथ बीतायेगी।
रिपोर्ट पुष्कर सिंह नेगी चमोली
Leave A Reply

Your email address will not be published.