मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

भालू के हमले से युवक घायल

0 4
 भालू के हमले में युवक घायल
ग्रामसभा बैंग्वाडी के उप ग्राम रैंगाढ लमखेतूसेरा में नेपाली मूल का 18 साल का युवक सुनील बहादुर भालू के हमले में घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नेपाली मूल का परिवार खेती का काम करता है। युवक सवेरे 8 बजे खेत में काम कर रहा था वह प्यास लगने के चलते गदरी की तरफ जा रहा था तभी अचानक घात लगा कर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया ग्रामीणों द्वारा सोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया पौड़ी प्रमुख दीपक खुगसाल द्वारा निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है जिला अस्पताल के डॉक्टर परविंदर ने बताया कि भालू के हमले में गनीमत यह रही कि युवक को ज्यादा  गंभीर चोट नहीं आई है डॉक्टर के मुताबिक युवक खतरे से बाहर है स्थानीय लोगों की मांग है कि कि जल्द से जल्द भालू को इस क्षेत्र से हटाकर दहशत से निजात दिलाई जाए।
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
Leave A Reply

Your email address will not be published.