मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

गोपेश्वर के पठियालधार में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

0 14

 

गोपेश्वर

बाजारों मे बेवजह आवाजाही करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। जहां नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 लोगों के चालान कटे  गए। वहीं चमोली पुलिस नशामुक्ति अभियान भी जनपद मे चला रही है। गाँव ओर बाजारों में लोगों को जागरूक करने  का काम भी मित्र पुलिस द्वारा किया जा रहा है  दूसरी ओर  शनिवार को जिला मुख्यालय के पठियालधार में सघन चैकिन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस के अभियान को देखते हुए वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। साथ ही कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के भी चालान काटे गए।  क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। जो नियमित रूप से चलाया जाएगा। नियमों का उल्लघंन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट… पुष्कर सिंह नेगी। चमोली

Leave A Reply

Your email address will not be published.