मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मोथरोवाला में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय विधायक विनोद चमोली से मिले केवी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि

0 4

मोथरोवाला में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय विधायक विनोद चमोली से मिले केवी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षा संघ ने भूमि उपलब्ध ना होने की वजह से 2008 में बंद हुए केंद्रीय विद्यालय क्लेमेंट टाउन को फिर से खोलने की वकालत की है इस संबंध में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने मोथरोवाला में जल्द स्कूल खुलवाने का आश्वासन दिया है बता दें अखिल भारतीय शिक्षा संघ का प्रतिनिधि मंडल धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से इस संबंध में बात की है वही शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 2008 में बंद हुए केंद्रीय विद्यालय क्लेमेंट टाउन प्रस्तावित चिन्हित भूमि का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व सचिव को भेजा जा चुका है भूमि का आवंटन कराकर मोथरोवाला में जल्द केंद्रीय विद्यालय शुरू किया जा सकता है इससे केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए भटक रहे छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिल जाएगी विधायक विनोद चमोली ने दून विश्वविद्यालय के समीप स्थित भूमि पर प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया है साथ ही विधायक चमोली ने सचिव राजस्व और जिलाधिकारी देहरादून से बात कर विद्यालय के लिए जल्द भूमि उपलब्ध कराने में आ रही बाधा को दूर करने के निर्देश दिए हैं उन्होनें कहा कि इस संबंध में जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता कर केंद्रीय विद्यालय को जल्द खोलने की मांग की जाएगी मोथरोवाला में केंद्रीय विद्यालय खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी लाभ मिलेगा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डीएम लखेड़ा, सचिव नबील अहमद, राष्ट्रीय प्रचार सचिव आर सी गोयल कोषाध्यक्ष एपी सिंह शामिल थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.