मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

शहर में पानी की समस्या जल्द दूर ना होने पर पूर्व विधायक राजकुमार ने जल संस्थान का घेराव करने की दी चेतावनी

0 8
देहरादून
शहर में पानी की समस्या जल्द दूर ना होने पर पूर्व विधायक राजकुमार ने जल संस्थान का घेराव करने की दी चेतावनी
गर्मियां शुरू होते ही शहर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है ऐसे में जल संस्थान में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नहीं हो पा रहा है इसको लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ने आज जल संस्थान अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर शहर में हो रही पानी की  समस्या से अवगत कराया बता दें डालनवाला,न्यू रोड,ओमकार रोड,अम्बेडकर ग्राउंड,सेवक आश्रम रोड,आर्य नगर,डीएल रोड, गांधी रोड  बिल्डिंग, मच्छी बाज़ार,मनु गंज,अंसारी मार्ग,मजार वाली गली, खुरबुरा, आदि क्षेत्रों में काफी दिनों से पानी की किल्लत चल रही है।
उन्होंने कहा  कि कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा  जल संस्थान के कार्यालय में शिकायते की जा चुकी है।पर इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी को समस्या से अवगत करा दिया गया है उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत चल रही है और कई क्षेत्रों में गंदे पानी की शिकायते आ रही है।लोगों को गन्दा पानी पीने के लिए मजबुर होना पड़ रहा है।उसे जल्द से जल्द  ठीक किया जाए।और पानी की सप्लाई टाइम से दी जाए। साथ ही  गंदे पानी कि सप्लाई बंद की जाए। जिन क्षेत्रों में सीवर व पानी की लाइन आपस में मिल रही है उसे तुरंत ठीक किया जाए अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो मजबूर होकर  हमें जल संस्थान के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.