मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

खेत की मेड़ को लेकर खूनी संघर्ष फायरिंग में दो सगे भाइयों की मौत

0 12

रुद्रपुर उधम सिंह नगर

खेत की मेड को लेकर खूनी संघर्ष फायरिंग में दो सगे भाइयों की मौत

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के किच्छा रोड पर मलसी के पास स्थित ग्राम प्रीत नगर में आज खेत के मेड़ के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में दो भाइयों की गोली मार दी जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इस घटना में हत्यारे मौके से फरार हो गए घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक
किंच्छा रोड मलसी के पास स्थित ग्राम प्रीत नगर निवासी पप्पू मिश्रा का गुरु कीर्तन सिंह पुत्र अजीत सिंह से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। विवाद को लेकर दोनों पक्ष के कई लोग आमने आ गये। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में गुरु कीर्तन सिंह की मौके पर मौत हो गई। जब कि उसका भाई गुरपेज सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे रूद्रपुर के मेडिसिटी हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया आनन फानन में मौके पर पुलिस बल पंहुच गया। पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि खेत की मेड को लेकर विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। मौके पर फायरिंग भी हुई यह घटना इतनी अचानक हुई कि दोनों भाइयों को संभलने का मौका नहीं मिला । इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुयी है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दियाा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.