मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

ब्रेकिंग देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा किया गया 03 वर्षो से एक ही थाने में तैनात कर्मचारियों के स्थानान्तरण

0 11

 

ब्रेकिंग देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा किया गया 03 वर्षो से एक ही थाने में तैनात कर्मचारियों के स्थानान्तरण

आज दिनांक 16-06-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद के विभिन्न थानो में 03 वर्ष से अधिक समय से नियुक्त कर्मियों की समयावधि पूर्ण होने के फलस्वरुप आरक्षी /महिला आरक्षी 531 कर्मियों (421 पुरूष+110 महिला)का स्थानान्तरण किया गया ,जनपद देहरादून के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने अधीनस्त नियुक्त कर्मियों को आदेश का अनुपालन करते हुये तत्काल नवनियुक्ति थानों हेतु रवाना करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.