मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

0 21

फिरोजाबाद : थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शनिवार की आधी रात्रि बाद मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अन्य जनपदों से जुड़े इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि एक माह पूर्व 16 मार्च को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मैनपुरी चौराहे पर अहिवरन सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी थी।

घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों लगी हुई थी।

उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मालिक पुलिस ने पुलिस टीम के साथ शनिवार की आधी रात्रि बाद सूचना पर मोटरसाइल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने दोनों अपराधियों को भूरा भरतरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम कंथरी निवासी गोविन्द व शिव शेखर उर्फ भोला बताया है।

इस दौरान बदमाश गोविन्द के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा मय कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 16 मार्च को मैनपुरी चौराहे पर दबंगई दिखाते हुए गोली मारने की घटना को कारित करना स्वीकार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.