मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 6

पुरोला क्षेत्रान्तर्गत एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक द्वारा अपनी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, उक्त मामले में पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 376 भादवि0 व 3/4 पोक्सों अधि० के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस प्रकार के जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को अभियुक्त के त्वरित गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 12 घण्टे के अंदर आज आरोपी शिक्षक राकेश (35 वर्ष) को पेट्रोल पम्प पुरोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है, पुलिस द्वारा उक्त मामले में निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.