मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

प्रेमी जोड़े को ढूंढने निकले पिता को उतारा मौत के घाट

0 2

रुड़की के मंगलौर क्षेत्र से प्रेमी को लेकर फरार हुए प्रेमी के पिता को युवती के परिजनों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, प्रेमी के पिता मंगलौर क्षेत्र में प्रेमी युगल को ढूढने के लिए आया हुआ था। मृतक सहारनपुर क्षेत्र का रहना वाला है दो दिन पूर्व मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र के रहने वाली युवती को भगा ले गया और युवती के साथ कोर्ट मैरिज करली और दोनो प्रेमी युगल घर से फरार है। दोनो पक्ष के परिजन प्रेमी जोड़े की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच युवती के परिजनों ने युवक के पिता को घेर लिया और पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था मृतक बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था दूसरे पक्ष द्वारा मृतक की हत्या कर दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.