मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Uttarakhand । घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई महिला की हुई मिट्टी के टीले में दबकर मौत

0 6

चम्पावत : जिले की नेपाल सीमा से लगी डुंगरालेटी में एक महिला की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डुंगरा लेटी गांव की बसंती देवी (56) पत्नी संतोक चंद निवासी डुंगरालेटी अपनी सात साल की पोती के साथ सोमवार शाम को घर के पास जंगल में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खोदने के लिए पहले से बने गड्ढे में करीब तीन चार फिट अंदर घुसकर मिट्टी निकाल रही थी।

अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर महिला के उपर गिर गया। पोती ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लोग मौके में पहुंच गए और उन्होंने महिला को गड्ढे से बाहर निकाला। उस वक्त उसकी सांसे चल रही थी।

महिला को लोहाघाट अस्पताल लाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी, पट्टी पटवारी सलमान ने गांव में जाकर मौका मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.