मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

अनियंत्रित कार की टक्कर से कैंटर चालक युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर

0 4

 

 

हाईवे पर एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवक कैंटर चालक है और पिथौरागढ़ का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वड्डा पिथौरागढ़ निवासी 38 वर्षीय कैंटर चालक भूपेंद्र सामंत पुत्र तेज कुमार हाईवे पर स्थित यूको बैंक के पास अपने वाहन में सरिया सीमेंट लोड करा रहा था, तभी उधर से गुजर रही कार संख्या एचआर36एजे/4387 से उसे टक्कर लगी। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। सीएमएस डॉ़. घनश्याम तिवारी ने बताया कि युवक के सिर और पैर में चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक बीएस बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। दुर्घटना को लेकर फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.