मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

कांग्रेस सत्ता में आते ही मलिन बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक राजकुमार

0 3

 

विधानसभा चुनाव को लेकर कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है वही राजपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र तहसील परिसर में जनसंपर्क करते हुए वोट की अपील की उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा , किसानों का ऋण माफ किया जाएगा ओर कोई भी विकास कार्य बीजेपी ने नही किया है उन्होंने कहा कि कोविड काल मे कई लोगों की जान चली गयी लेकिन सरकार द्वारा कोई भी ऐसी योजना नही बनाई गई जिससे उनके परिवारों को फायदा मिल सके साथ ही लोग महंगाई की मार झेल रहे है इन सभी चुनोतीयों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे है और लोगों का समर्थन हमे मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने मलिन बस्तियों के विस्थापन काम किया था लेकिन मौजूदा सरकार द्वारा  मलिन बस्तियों पर कोई काम नहीं किया गया है और कांग्रेस के सत्ता में आते ही मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि आम जनता का पूरी तरीके से सहयोग प्राप्त हो रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.