मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

बीजेपी ने उत्तराखंड  प्रत्यासियों की पहली सूची की जारी इन नामों पर लगी मोहर

0 4

 

 

बीजेपी ने उत्तराखंड प्रत्यासियों की पहली सूची की जारी इन नामों पर लगी मोहर

पहली लिस्ट में 5 महिलाओ को दिया गया टिकट

पुष्कर सिंह धामी-खटीमा

मदन कौशिक- हरिद्वार

पुरोला-दुर्गेशलाल

यमनोत्री-केदार सिंह रावत

गंगोत्री- सुरेश सिंह चौहान

बद्रीनाथ -महेंद्र भट्ट

थराली -गोपाल राम टम्टा

करणप्रयाग -अनिल नौटियाल

रुद्रप्रयाग -भरत सिंह चौधरी

घनसाली -शक्ति लाल साह

देवप्रयाग- विनोद कंडारी

नरेंद्र नगर -सुबोध उनियाल

प्रताप नगर -विजय सिंह पवार

धनोल्टी- प्रीतम पंवार

चकराता- रामशरण नौटियाल

विकासनगर -मुन्ना सिंह चौहान

सहसपुर- सहदेव सिंह पुंडीर

धर्मपुर -विनोद चमोली

रायपुर- उमेश शर्मा काऊ

राजपुर- खजान दास

देहरादून कैंट -सविता कपूर

मसूरी -गणेश जोशी

ऋषिकेश -प्रेमचंद्र अग्रवाल

रानीपुर -आदेश चौहान

ज्वालापुर- सुरेश राठौड़

भगवानपुर -मास्टर सत्यपाल

रुड़की- प्रदीप बत्रा

खानपुर -देवरानी

मंगलोर- दिनेश पवार

लक्सर- संजय गुप्ता

हरिद्वार ग्रामीण -स्वामी यतिस्वरानंद

यमकेश्वर -रेनू बिष्ट

पौड़ी- राजकुमार

श्रीनगर गढ़वाल- धन सिंह रावत

चौखटाखाल -सतपाल महाराज

लैंसडौन- दिलीप सिंह रावत

धारचूला- धन सिंह धामी

डीडीहाट -बिशन सिंह चुफाल

पिथौरागढ़ -चंद्रा पंत

गंगोलीहाट- फकीर राम टम्टा

कपकोट- सुरेश गढ़िया

बागेश्वर -चंदन रामदास

द्वाराहाट- अनिल साहू

सल्ट -महेश जीना

सोमेश्वर -रेखा आर्य

अल्मोड़ा -कैलाश शर्मा

लोहाघाट -पूरन सिंह फर्त्याल

चंपावत-कैलाश चंद गहतोड़ी

जसपुर- शैलेंद्र मोहन

भीमताल-राम सिंह

काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा

गदरपुर-अरविंद पांडेय

पौड़ी-राजकुमार

किच्छा-राजेश शुक्ला

सितारगंज-सौरभ बहुगुणा

नानकमत्ता-डॉ प्रेम सिंह

थराली-भोपाल राम टम्टा

Leave A Reply

Your email address will not be published.