मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक के प्रयास से कैची धाम मंदिर के दिन बहुरने का मार्ग प्रशस्त हो चला है

0 4

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक के प्रयास से कैची धाम मंदिर के दिन बहुरने का मार्ग प्रशस्त हो चला है।

सरोवर नगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा भक्तों के आस्था का केंद्र कैची धाम मंदिर के दिन बहुत अच्छे होने वाले हैं। यहाँ बता दे। केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद, अजय भट्ट के विशेष प्रयासों तथा विधायक संजीव आर्य के अनुरोध पर ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की स्वीकृति के उपरांत ,प्रसिद्ध कैंची धाम के दिन बहुरने का मार्ग प्रशस्त हो चला है।
अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर, नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर, यहां वर्ष 1964 में बाबा नीम करोली द्वारा मंदिर की स्थापना की गई ।
कैंची अथवा कैंची जैसी किसी चीज से इसका कुछ लेना देना नहीं है, अलबत्ता कैंची सरीखे दो तीव्र मोड़ों के कारण यह स्थान कैंची नाम से जाना जाने लगा।अपनी नैसर्गिक सुंदरता व खूबसूरत वादियों के बीच बसा यह मंदिर धीरे धीरे स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश के लोगो के भी आकर्षण व आस्था का केंद्र बनता गया।
आम जनता के साथ, एप्पल कंपनी के स्टीव जॉब्स, ग्रैमी अवार्ड नामांकित गायक, जय उत्तल, जूलिया रॉबर्ट जैसी सेलिब्रिटीज के ध्यान का केंद्र बना तो लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का ध्यान जाना स्वाभाविक था। बाबा के भक्त कहने लगे, यदि स्टीव जॉब को बाबा का आशीर्वाद न होता एप्पल का फोन आपके हाथ में ना होता।
बहरहाल देश- विदेश के लोगों के बढ़ते आकर्षण के कारण जिला प्रशासन द्वारा यहां के सौंदर्यीकरण के साथ, 600 वाहनों के पार्किंग स्थल, होमस्टे तथा आध्यात्मिक केंद्र के निर्माण आदि का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसका और अधिक विस्तार भी किया जा सकता है। निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.