मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

ब्रेकिंग -उत्तराखंड पुलिस /अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर तबादले।

0 4

देहरादून
ब्रेकिंग– उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर तबादले।

20आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,

राजधानी देहरादून के एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को बनाया गया हरिद्वार का कप्तान।

वंही कुम्भ मेला एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी को सौपी गयी राजधानी की कमान।

चम्पावत के एसएसपी लोकेश्वर सिंह को बनाया गया पिथौरागढ़ का एसएसपी।

अमित कुमार सिन्हा को बनाया गया निदेशक सतर्कता,

एपी अंशुमन बनाए गए पुलिस महा निरीक्षक कार्मिक मुख्यालय ,

पुष्पक ज्योति बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक कारागार तथा एसडीआरएफ ,

वंही नीलेश आनन्द भरणे को उपनिरीक्षक कारागार तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था से पड़ मुक्त करते हुए कुमाऊँ रेंज का बनाया गया आईजी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.