मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

ऋषिकेश देहरादून रानीपोखरी के बीच टूटा जाखन नदी का पुल

0 3

 

ऋषिकेश देहरादून रानीपोखरी के बीच टूटा जाखन नदी का पुल।

ऋषिकेश से देहरादून को जोड़ने वाला जखन नदी का पुल नदी में तेज बहाव आने के कारण टूट गया। इस दौरान पुल पर चल रहे चार वाहन पुल के बीचो बीच फस गए। घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उनके बीच से बाहर निकाला। उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि फंसने वाले वाहनों में दो लोडर वाहन है, जबकि एक कार और एक बाइक शामिल है। बाइक सवार ने भी बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई है। पुल टूटने से ऋषिकेश और देहरादून के बीच का संपर्क टूट चुका है। फिलहाल वैकल्पिक मार्ग के तहत हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहन आवागमन कर रहे हैं। पुल टूटने की सूचना पर काफी लोग नदी किनारे भी पहुंच गए जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी मौके पर पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर आवाजाही को रोक दिया है ऋषिकेश में भी मुनादी कर लोगों को नटराज चौक पर देहरादून जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून थाना रोड के पास उफान पर आई जाखम नदी का दौरा किया उन्होंने अधिकारियों से टूटे हुए पुल के विषय में फीडबैक भी मांगा अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.