मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

प्रतिबंधित क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी 5 किलो गाजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

0 14

 

प्रतिबंधित क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी। पुलिस ने एक तस्कर को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल।

तीर्थ नगरी होने की वजह से ऋषिकेश में आज तक शराब का ठेका नहीं खुला, लेकिन इसके शौकीन शहर में बहुत हैं। यही नहीं मादक पदार्थों का सेवन करने वाले पर्यटक भी ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में पहुंचते हैं। जो मादक पदार्थों की डिमांड भी करते हैं। इसीलिए ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार पुलिस नशा विरोधी अभियान चलाती रहती है। जिसके तहत तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने की कोशिश भी पुलिस की जारी है। इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.