मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की चुनाव प्रबंधन समिति घोषित

0 5

घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को दायित्व

नरेश बंसल को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक का जिम्मा

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ,

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को और चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया,

समिति में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे।

इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता और सह प्रमुख जयवर्धन कांडपाल,

प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों और सह प्रमुख खीमा शर्मा,

विज्ञापन अभियान विभाग में प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख दिलीप कंडारी, दीप कोश्यारी,

घोषणा पत्र विभाग में प्रमुख त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रमुख बलवंत सिंह भौर्याल, श्रीमती दीप्ति रावत एवं राजसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी,

आरोप पत्र विभाग में प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख श्रीमती नेहा जोशी जिम्मेदारी दिखेंगी।

विशेष संपर्क विभाग प्रमुख मदन कौशिक सह प्रमुख विजय बहुगुणा, डॉक्टर आर के जैन, l

Leave A Reply

Your email address will not be published.