मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा हुआ रद्द

0 23

आगामी 28 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा फिलहाल रद्द हो गया है बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर कई केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर थे

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि फिलहाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड दौरा रद्द हो चुका है जिसकी जानकारी केंद्रीय पार्लियामेंट्री से आई है उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिल्ली कई महत्वपूर्ण बैठक और कार्यक्रम है जिसकी वजह से फिलहाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड दौरा रद्द हो गया है उन्होंने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड नई तिथियां की जानकारी दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.