मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म बैठक लिए गए ये फैसले

0 3

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई फैसले लिए गए। ऊर्जा विभाग के लेखा विवरण सदन के पटल पर रखने को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी
बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट में बदलाव किया गया है। अब बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी, जाली नोट और मानव व्यपार गैंगस्टर एक्ट के तहत आएंगे। 13 जनपदों में मोबाईल लैब वैन चलाई जाएंगी।

कला वर्ग के लिए बीएड की होगी अनिवार्यता
प्रदेश में अब कला वर्ग के लिए बीएड की अनिवार्यता होगी। संगीत शिक्षक के लिए संगीत प्रभाकर की डिग्री की अवधि पांच साल की बजाय छह साल कर दी गई है। इसके साथ ही एलटी संवर्ग के शिक्षकों को अंतरमंडलीय तबादला का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग में यात्रा अवकाश बहाल करने के लिए वित्त और कार्मिक को भेजा प्रस्ताव जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.