मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा

0 33

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर के छात्र तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यात्रा अंकिता के घर से श्रीनगर होते हुए आरोपी के रिजॉर्ट जाएगी। छात्र संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रेसक्लब देहरादून में प्रेसवार्ता की जिसमे उन्होंनेकहा की

देवभूमि उत्तराखंड के सभी छात्र संगठनों ने सरकार से पहाड़ की बेटी अंकिता के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर सीबीआई जाँच कराने की मांग की थी। जिसके लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया गया था। पर सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।ऐसे में अब सभी छात्र छात्राओं संगठनों ने पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के घर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। इस तिरंगा यात्रा में प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं शामिल होंगे। यह तिरंगा यात्रा अंकिता भंडारी के घर से होकर श्रीनगर और अंत में आरोपी के रिजॉर्ट तक निकाली जायेगी। इसका उद्देश्य अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के उन वीआईपी के नाम उजागर करवाकर उनको सजा दिलवाना है। जिनकी वजह से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.