मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

विधायकों से प्रस्ताव मांगने के फैसले से होगा राज्य का समावेसी विकास: चौहान

0 9

भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पक्ष और विपक्ष के विधायकों से प्रस्ताव मांगने के फैसले को स्वागत योग्य कदम बताते हुए इसे राज्य के विकास मे मील का पत्थर होने जैसा बताया।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस फैसले से राज्य का समावेसी विकास होगा और राज्य मे विकास की गति रफ्तार पकडेगी। चौहान ने कहा कि सीएम ने विकास के लिए दलगत भावनाओं से ऊपर विकास परक सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले विधायको द्वारा अपने क्षेत्र की उपेक्षा या सत्तारूढ़ दल द्वारा विपक्षी विधायकों के क्षेत्र को विकास से अछूता रखने के आरोप लगते रहे है। लेकिन सीएम के कदम से अब इस तरह आरोप प्रत्यारोप की संभावना भी खत्म होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास के संबंध मे मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे सरकार बखूबी इस पर कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओ से प्रदेश का हर व्यक्ति और अंतिम पायदान मे खड़ा व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संतुलित और समावेशी विकास से राज्य 2025 मे निश्चित तौर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व मे देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

भाजपा उत्तराखण्ड

Leave A Reply

Your email address will not be published.