- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
भाजपा ने पूर्व सीएम हरदा की गंगा सम्मान यात्रा को ढोंग करार देते हुए कहा कि वह तुष्टिकरण से ध्यान हटाने की कोशिश है और जनता सब देख रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मां गंगा की अविरल धारा को स्क्रैप चैनल यानि नाला घोषित करने का उनका पाप अभी तक धुला नहीं है और सनातनद्रोह के ताबड़तोड़ के उनके फैसले कार्यकाल मे सर्वाधिक चर्चित रहे है। उन्होंने मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके तमाम नेताओं की राजनैतिक यात्रा पूरी तरह पाखंड, ध्यान भटकाने और भ्रम फैलाने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जनता की याददाश्त और विवेक दोनों कमतर आंकते हैं। क्योंकि देव भूमि वासी उनके नमाज की छुट्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादों को आज भी नहीं भूले हैं और हरिद्वार में मां गंगा की अविरल धारा को 2016 में स्क्रैप चैनल घोषित करना भी बखूबी याद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण पाप की गवाह संत समाज, हरिद्वार समेत समस्त उत्तराखंड के लोग रहे हैं। उन्होंने बतौर सीएम, भूमाफियाओं, होटल कारोबारियों और खनन व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए कई फैसले लिये। 106 वर्ष पूर्व पंडित मदन मोहन मालवीय ने अंग्रेजों द्वारा हरकी पैड़ी को नहर बनाने की कोशिश विरोध किया था, जिसके चलते भागीरथी बिंदु से एक धारा को पुनः सती घाट होते हुए नील धारा में जोड़ा और नदी का स्वरूप बरकरार किया गया। लेकिन अपने माफियाओ को लाभ पहुंचाने के लिए हरीश रावत ने नियमों में बदलाव कर उसे स्क्रैप चैनल में बदलने का पाप किया।
उन्होंने हैरानी जताई कि पाप धोने वाली मां गंगा के प्रति असम्मानपूर्ण कृत्य वाले गंगा सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं। शायद उन्हें लगा कि जनता सब कुछ भूल गई है, लेकिन उनके कारनामों को जनता नही भूले हैं। यह
उनकी नीति और नीयत दोनों की पोल खोलने के लिए काफी है। यही वजह है कि वे पर्दाफाश करने के लिए जब भी एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो बाकी चार उंगलियां उनकी तरफ स्वाभाविक हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है, जिस पर जनता ने भी हर मौके पर अपनी मुहर लगाई है। लेकिन हरदा और कांग्रेस गलतफहमी मे है और जनता को भी बरगलाने का असफल प्रयास करते रहते हैं।