मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना किया शुरू टैक्स न भरने वालों को चिह्नित कर नोटिस भेजने की की जा रही है कार्यवाही

0 5

हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टैक्स न भरने वालों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नोटिस के बाद भी टैक्स जमा न करने वालों से चार गुना जुर्माना वसूला जाएगा।

उन्होंने बताया कि टैक्स जमा न कराने वाले भवन स्वामियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। नोटिस या मैसेज के बाद भी अगर टैक्स जमा नहीं किया गया तो ऐसी संपत्तियों की सूचना शून्य मानते हुए चार गुना तक जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर आयुक्त के मुताबिक, निगम द्वारा संपत्तियों का भवन कर व स्वकर निर्धारण प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। नए भवन करदाताओं द्वारा अब संपत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन भरने के बाद भवन कर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा निगम में पहुंचने पर पीओएस के माध्यम से भी भवन कर का भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
बता दे कि वर्तमान में नगर निगम देहरादून सीमा के अंतर्गत स्थित संपत्तियों का हाउस टैक्स सेल्फ असिसमेंट के माध्यम से जमा कराया जा रहा, लेकिन कई लोगों की ओर से हाउस टैक्स नहीं भरा जा रहा है। निगम द्वारा वर्तमान में आठ वार्डों में लगभग 10,000 ऐसे भवन चिह्नित किए गए, जिनके द्वारा अभी तक अपने भवन कर संबंधी विवरण नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है। नगर निगम अन्य वार्डों में भी हाउस टैक्स न भरने वाले भवन चिह्नित कर रहा है।
उधर, जिन लोगों ने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं कराया, निगम के भवन कर अनुभाग ने नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। उन्हें सॉफ्टवेयर के माध्यम से मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.