मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड के इस जिले में मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल

0 17

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के रैथल के ग्रामीणों द्वारा दयारा बुग्याल में होने वाले पारंपरिक व ऐतिहासिक मखन होली *बटर फेस्टिवल* यानी अढूडी उत्सव का आयोजन होने जा रहा है । 17 अगस्त को आयोजित होने वाले पारंपरिक उत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बार ये आयोजन कोरोना काल के बाद आयोजित किया जा रहा है,आजादी की वर्षगांठ के मौके पर महोत्सव का आयोजन कर आजादी के जश्न पर दूध, मट्ठा और मक्खन की होली मनाई जाएगी। इस बार दयारा बुग्याल में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि 28 वर्ग किलोमीटर में फैले इस बुग्याल में रैथल के ग्रामीणों द्वारा सदियों से भाद्रपद माह की संक्रांति को दूध मक्खन मट्ठा की होली मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोग प्रकृति का आभार जताने के लिए इस कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाते हैं।

इसके साथ ही विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि दायरा बुग्याल के साथ आसपास के पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने के लिए सरकार से मांग की गई है, उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.