मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

0 22

 

उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार… पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….जीहां उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपी को देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है….शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के मुताबिक स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि एक जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं साथ ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छह जून को भी इसी व्यक्ति ने फोन करके देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के प्रति अशोभनीय बातें कहकर जान से मारने की बात कही…..साथ ही कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। वह उत्तराखंड को बम से धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि प्रकरण गंभीर होने के चलते अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को गुजरात में आरोपी की लोकेशन मिली जिसके बाद धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.