मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

पर्यटकों के कैंटर पर हाथी ने अचानक किया हमला ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

0 35

 

 

आज रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला में सफारी पर जाते वक्त पर्यटकों के कैंटर पर हाथी ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे गाड़ी में बैठे पर्यटकों का डरकर बुरा हाल हो गया, पर हाथी का हमला इस कदर खतरनाक था, कि गाड़ी के अंदर बैठे पर्यटक चीख-पुकार करने लगे, ड्राइवर की सूझबूझ से हाथी का हमला टल गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.