- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाढूंगी के पास जंगल से निकलकर हाथी पहुंचा सड़क पर लोगों में हुई दहशत वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर हाथी को खदेड़ा जंगल में
नैनीताल जिले के कई हिस्से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे हुए हैं. यही कारण है कि अक्सर जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. रविवार दोपहर भी हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाढूंगी के पास जंगल से निकलकर एक हाथी ने सड़क पर लोगों के बीच दहशत बढ़ा दी. हाथी ने मवेशियों के साथ ही सड़क पर मौजूद वाहन चालकों को भी भागने पर मजबूर किया. इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में कामयाब हुई
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज के हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग मार्ग पर स्थित नया गांव के पास रविवार को एक हाथी जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया. हाथी को रोड पर चलता देख दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. पहले तो हाथी रोड पर काफी दूर तक चलता रहा. इसके बाद सड़क पर खड़े मवेशियों को दौड़ाने लगा. सड़क से मवेशी गायब हुए तो हाथी ने वाहन स्वामियों के पीछे भागना शुरू कर दिया. घबराकर कई वाहन चालकों ने रास्ता ही बदल दिया
रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि हाथी के हाईवे पर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रही. इसके बाद मार्ग सुचारू हो पाया