मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

लंबे समय से कर रहा था मोबाइल चोरी,पुलिस ने लाखों रुपए मोबाइलों के साथ चोर को पकड़ा

0 5

रामनगर व आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही थी चोरी की घटनाएं, पुलिस ने अपना सूचना तंत्र मजबूत करते हुए लाखों रुपए के मोबाइलों के साथ चोर को किया गिरफ्तार बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक चोर को लाखों रुपए के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है, बता दें कि रामनगर क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरियों की घटना बढ़ रही थी रामनगर पुलिस ने किया लाखों रुपए के चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है,चोर लगातार रामनगर वहल आसपास के क्षेत्र से मोबाइलों की कर रहा था चोरी,बता दें कि गुरुवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी किए हुए 17 मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है,चोर लगातार फोन चोरियों की घटना को अंजाम दे रहा था,वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से रामनगर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी,इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों को सक्रिय करने के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया था,उन्होंने बताया जिसके क्रम में रामनगर के पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी द्वारा अपने क्षेत्र में गस्त के दौरान ग्राम चोरपानी निवासी पदमा दत्त भट्ट को गिरफ्तार करते हुए तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी किए गए 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए है,उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लाखों रुपए है, साथ ही कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.