मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

शीघ्र मनरेगा के कार्यों के भुगतान की मांग की

0 5

चम्पावत : चम्पावत जिले में मनरेगा कार्यों का तीन माह से भुगतान नहीं हो सका है। इस वजह से श्रमिकों और जन प्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान जन प्रतिनिधियों ने शीघ्र मनरेगा के कार्यों के भुगतान की मांग की है।

प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, सुंदर नेगी, गिरीश पालीवाल, आनंद गिरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत तमाम विकास कार्य किए गए हैं। लेकिन इस वर्ष अगस्त से मनरेगा के तहत किए कार्यों के लिए भुगतान के लिए प्रशासन से धनराशि नहीं मिल सकी है।

इस वजह से श्रमिकों का भुगतान नहीं किया जा सका है। बताया कि दैवीय आपदा, बढ़ती महंगाई से लोग पहले से ही परेशान हैं। अब दीपावाली भी नजदीक आ रही है।

लेकिन मनरेगा के तहत किए गए विकास कार्यों का भुगतान करने के लिए धनराशि नहीं मिल सकी है। प्रधान नीमा देवी, नीमा बिनवाल, सुनीता आर्या, जगत सिंह, संगीता आर्या, मोहन पांडेय, सुनीता देवी, जानकी देवी, जितेंद्र सिंह, दीपक राम, हरीश चंद्र, रवीश राम, ललित भट्ट और विमला भट्ट ने शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मनरेगा में केंद्र से ही राज्य को बजट नहीं मिल सका है। बजट जिले को अवमुक्त होते ही भुगतान कर दिया जाए रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.