मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

0 2

चम्पावत : चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी है। उन्होंने 18 हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन तेज कर देंगीं। उन्होंने कैबिनेट पर भी उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया।

जिला मंत्री दीपा पांडेय के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यकत्रियों ने शीघ्र 18 हजार रुपये मासिक मानदेय करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में लीलावती जोशी, सुशीला देवी, दीपा जोशी, अनीता जोशी, रेखा जोशी, मीना पांडेय, सोनम बोहरा, अनीता, द्रोपदी भट्ट, दीपा ज्योति, प्रवीना गड़कोटी, शशि प्रभा, प्रेमा तड़ागी, विनीता आर्या, हेमा जोशी, निर्मला देवी, मीना देवी, हेमा बोहरा, बसंती देवी आदि शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.