मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिया 55 यूनिट रक्तदान

0 12

श्रीनगर गढ़वाल। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर कार्यदायी संस्था सोंगदा रित्विक कंपनी ने बेस चिकित्सालय के ब्लड़ की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 55 यूनिट रक्तदान कर बेस अस्पताल में आने वाले जरूरमंदों के लिए दान किया।

बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने रक्तदान में आगे आने पर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। कहा कि सामूहिक सहयोग से आज ब्लड़ की कमी को पूरा किया जा सकता है और जरूरतमंद को जीवन दान दिया जा सकता है।

ब्लड कैंप में सोंगदा रित्विक कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश चालमी ने कहा कि रेलवे द्वारा रेल कार्य के साथ ही सामाजिक कार्यो में प्रतिभाग किया जा रहा है। इसके तहत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी तो कंपनी रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड़ बैंक के लिए रक्त मुहैया करायेगी। इस मौके पर चक्रधर, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप अग्रवाल, डॉ. अजीत दीपांकर, टैक्नीशियन अनूप सती, पंकज जोशी, भावना बर्त्वाल, सुरेन्द्र, दीपक भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत आदि ने सहयोग दिया।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.