- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
देहरादून
राजधानी देहरादून से सेलाकुई जाने और आने की लिए आम जनता को जल्द ही स्मार्ट बस में सफर करने का मौका मिलने वाला है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस रूट पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल किया है जो सफल रहा है। बस अत्याधुनिक होने के साथ वातानुकूलित भी है। जिससे आम जनता को सफर करने में आसानी होगी कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद परिवहन सेवा के सामान्य होते ही स्मार्ट बस का संचालन शुरू हो होने की उम्मीद है यह बस सेलाकुई से रायपुर के बीच चलेगी और दोनों और यह बस 46 स्टॉपेज पर रुकेगी। देहरादून के लिए सीधी बस सेवा सिर्फ दून विकासनगर डाकपत्थर बस यूनियन की है। इसके अलावा रोडवेज की कुछ बसें भी इस मार्ग पर संचालित हो रही हैं स्मार्ट बस के संचालन से सेलाकुई की तरफ जाने वाले छात्रों कर्मचारियों और आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ व जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 नई इलेक्ट्रिक बस और मिल गई है शीघ्र ही इन बसों का संचालन रायपुर वा सेलाकुई मार्ग पर शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि जल्दी ही बाकी मार्गो पर भी स्मार्ट बसे संचालित की जाएंगी।