मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चारधाम यात्रा।। यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबों में शराब पिलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

0 8

चमोली। चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा शुरू होने पूर्व पुलिस उपाधीक्षक डीएस तोमर ने बद्रीनाथ, हेमकुंड यात्रा मार्ग के पीपल कोटी में टैक्सी यूनियन, होटल व्यवसायियों के साथ आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल और ढाबा स्वामी किसी भी हालात में किसी को शराब पीने की अनुमति नहीं देंगे और ना ही शराब पिलायेंगे।

होटलों में होटल स्वामियों को सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसपी धन सिंह तोमर ने कहा कि होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे, जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।

हर होटल स्वामी को यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करने के भी आदेश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक ने गोष्ठी में कहा कि हर होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है।

पुलिस ने सभी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/ चालकों को निर्देशित किया वे कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे, शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलाएगा और वाहन की छत में सवारी नहीं बैठाएंगे।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.