मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आरक्षण।। राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को बहाल रखने के लिए सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम

0 12

चमोली। बहुगुणा विचार मंच के गढ़वाल-कुमाऊं संयोजक और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को बहाल रखने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। पुजारी ने कहा कि इसके लिए सरकार आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास कराए।

हरीश पुजारी ने यहां पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ठोस नीति की जरूरत है। हिमालयी राज्यों में उद्योग धंधे न होने की वजह से यहां युवाओं के पास सरकारी रोजगार के अलावा विकल्प बहुत कम हैं।

ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाना गलत नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता पुजारी ने गलत दिनों राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण पर आए न्यायालय के फैसले पर बोलते हुए कहा कि सरकार को मामले में बेहतर कदम उठाकर विधायक पास करवाकर कानून बनाना चाहिए।

यही नहीं नीट, इंजीनियरिंग सहित अन्य उच्च शिक्षा में पहाड़ के युवाओं के लिए विशेष नीति तैयार करनी चाहिए। इस दौरान नंदा देवी राजजात समिति के सचिव भुवन नौटियाल सहित अन्य मौजूद थे।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.