मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

नहीं मिल रहा मानदेय।। मनरेगा के तहत बीएफटी को नहीं मिला कई माह से मानदेय, परिवारों पर आर्थिक संकट

0 11

चमोली। विकासखंड में मनरेगा के तहद कार्यरत वेयर फूट टेक्नीशियन (बीएफटी) को कई माह से मानदेय न मिलने से उनके परिवारों पर आर्थिक गहराने से कर्मी परेशान हैं।

मनरेगा तकनीशियनों ने खंड विकास अधिकारी बिलेश्वर पंत को ज्ञापन सौप कर तुरंत मानदेय जारी करने की मांग की है। बताते चले कि विकासखंड में भारत सरकार की ध्वजवाहक योजना मनरेगा में पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहद प्रशिक्षण प्राप्त मनरेगा योजना में कार्यरत बीएफटी कर्मियों को गत एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नही हो पाया है, जिससे उनके सामने रोजी – रोटी एवं परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है।

खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपने वालों में मनमोहन नेगी, शालिनी, रमेश गैरोला, ममता आदि शामिल रही।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.