मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Rudraprayag ।। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा कराया जाएगा जनपद के युवाओं को निःशुल्क शार्ट टर्म कोर्स

0 9

रुद्रप्रयाग। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के युवाओं को 200 घंटे के निःशुल्क शार्ट टर्म कोर्स कराया जाएगा। ताकि प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न औद्योगिक कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन करने को कहा गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए जिले के युवाओं को रोजगार के दृष्टिगत 200 घंटे के निःशुल्क शार्ट टर्म कोर्स प्रशिक्षण कराया जाना है।

बताया कि कैपिटल गुड सेक्टर के अंतर्गत असिस्टेंट मैनुअल मेटल एआरसी वेल्डिंग/ शील्डेड मेटल एआरसी वेल्डिंग वेल्डर के लिए कुल 80 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी ने 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण, जबकि वहीं इलैक्ट्रानिक्स सेक्टर में इलैक्ट्रिकल टेक्निशियन के 80 सीटों के लिए अभ्यर्थी को हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है।

दोनों प्रशिक्षण के लिए आयु 15 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आईटीआई कार्यालय संपर्क करने की अपील की गई है।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.