मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

सड़क डामरीकरण से मिलेगा लोगों को लाभ

0 21

रुद्रप्रयाग। त्यूंग बैंड-नहरा कुंडालिया-पिलखड़ी मोटर मार्ग को डामरीकरण करने की मांग को लेकर मक्कू के प्रधान ने निर्माण खण्ड लोनिवि ऊखीमठ के ईई को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

कहा कि यह मार्ग तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ और शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचने का आसान मार्ग है। लोनिवि के ईई को दिए ज्ञापन में ग्राम मक्कू के प्रधान एवं प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने कहा कि इस मोटर मार्ग के डामर होने से तृतीय केदार तुंगनाथ धाम व गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंचने के लिए आसानी होगी।

वर्तमान समय में पीएमजीएसवाई द्वारा पल्द्वाडी डुंगर सेमला ऊखीमठ मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इस मार्ग का डामरीकरण हो जाएगा। करीब डेढ़ किमी त्यूंग बैण्ड नहरा-कुण्डालिया मोटर मार्ग पर ऊखीमठ डुंगर सेमला मोटर मार्ग के पिलखड़ी बैण्ड पर मिलान कर रहा है।

इस मार्ग के विभिन्न गांवों के आवागमन के साथ तीर्थयात्री से लेकर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। इसलिए समय पर मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाए। कहा कि वर्तमान में 9 किमी भीरी, परकण्डी, पल्द्वाडी मक्कूमठ मोटर मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल में है।

यही स्थिति रही तो इस सड़क पर विभागीय लापरवाही के कारण सड़क की दयनीय स्थिति के कारण सड़क पर आवाजाही बंद भी हो सकती है। राज्य मार्ग बनने के बाद भी अभी तक उक्त मार्ग का हस्तांतरण नहीं हो पाया है। किंतु कोई सुध लेने वाला नहीं है।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.