मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

जंगल में आग।। दो दिन से धधक रहे उत्तराखंड पोखड़ा रेंज के जंगल, वन विभाग को इसकी खैर खबर तक नहीं

0 8

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की वनाग्नि को लेकर सभी तैयारियां शुरू में ही बौनी साबित होती दिखाई दे रही हैं। एक ओर जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं तो दूसरी ओर वन विभाग को इसकी खैर खबर तक नहीं है।

इधर वन्य जीवों के लिए वनाग्नि खतरा बनने लगी हैं। आग से विभाग की कई वन हेक्टेयर वन भूमि इस आग की चपेट में आ गई हैं। बुधवार से पोखड़ा रेंज के आधा दर्जन गांवों से सटे हुए इन जंगलों में यह आग धधक रही हैं।

कुणजखाल, ग्वारी, क्षेत्र गडडी आदि के जंगल आग की चपेट में हैं। देवदार, चीड़, बांज आदि के हरे-भरे पेड़ों को इस आग ने नुकसान पंहुचा हैं। पोखड़ा पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर जोशी का कहना हैं कि इस आग से ग्रामीण भी दहशत में हैं।

उन्होंने यहा भी बताया कि विभाग पहले जंगलों में आग बुझाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लेता था लेकिन इस बार गांवों में गोष्ठी कागजों में हुई हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि जंगलों में आग से उनके पशुओं के लिए चारपत्ती की भी समस्या खड़ी हो गई हैं।

आग से क्षेत्र में चारों तरफ उठ रहें धुएं के गुब्बार से धुंध छाई हुई हैं जिससे पर्यावरण के लिए भी आग खतरा बनने लगी हैं। आग पर काबू नही पाया जाता हैं तो यहां धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ जाएगी इससे ग्रामीणों को नुकसान हो सकता हैं।

उधर पोखड़ा रेंज अधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए क्षेत्र में दो टीमें भेजी गई हैं, शीघ्र आग पर काबू पा लिया जाएगा।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.