मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में हलचल हुई तेज

0 4

उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां जीत के जोड़ भाग की गणित में जुड़े हुए हैं। तो वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान के बाद से ही लगातार प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चुनाव के मद्देनजर तमाम अहम बातचीत भी कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। तो वहीं, आज मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री वा पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत के जीएमएस रोड स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। जहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया। वही, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह बाहर थे और कल रात ही लौटे हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और इसके बाद दोनों नेताओं की बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत भी हुई है इस बातचीत के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं और चुनाव संपन्न होने के बाद हर बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्रियों से लगातार मुलाकातें कर रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह मुलाकात शिष्टाचार के रूप में की गई है और चुनाव की व्यस्तता के चलते आपस में मुलाकात नहीं हो पाई थी ऐसे में जैसे ही उन्हें पता चला कि तीरथ सिंह रावत राजधानी देहरादून में है वह उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर चले आए वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारी मुलाकात शिष्टाचार भेंट है और काफी लंबे समय चुनाव में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई थी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के समय किए गए कार्यों पर मंथन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.