मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से फेल कांग्रेस

0 3

 

उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बताया की 2022 की शुरुआत में आप सबके बीच में आने का मौका मिला ये उत्तराखंड की भूमि को पुराण और शास्त्रों में देवभूमि कहा गया है हमारे चार धाम यहां पर विराजमान है ऐसी उत्तराखंड की भूमि को दिल से नमन करता हूं कल अमित शाह का दौरा उत्तराखंड में था लेकिन जनता से डोर टू डोर अभियान के तहत अमित शाह रूबरू हुए वह भी बिना मास्क के थे आज मोदी विकास की बात करते हैं लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी ऐसा काम नहीं हुआ है जिस से उत्तराखंड को फख्र महसूस हो डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से फेल हो चुकी है भाजपा सरकार ने एयर एंबुलेंस चलाने की बात कही थी लेकिन वह भी नदारद है मोदी गुजरात की बात करते हैं गुजरात गांधी जी की जन्मभूमि है गुजरात में गांधी जी की शांत विचार धारा की बयार अभी भी बहती है जो गुजरात में शांति का प्रतीक है उत्तराखंड में मोदी फौजियों के लिए तो बात करते हैं लेकिन ऐसा कोई भी प्लान उनके पास नही है जिस से यहां के सैनिकों को फायदा मिले हम कह रहे हैं चार धाम चार काम गैस सिलिंडर के दाम 500 के पार नहीं जाने देंगे ये वादा हम उत्तराखंड की जनता से करते हैं अगर कांग्रेस की सरकार 2022 में बनती है तो मनरेगा की 37 दिन की मजदूरी उत्तराखंड में अभी तक मिली है उसके बाद मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली यह भाजपा की डबल इंजन की सरकार के चलते है भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध की दर 80 प्रतिशत रही है उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं के लिए निर्भया फंड बनाया गया था उन्होंने केंद और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की
तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा में भाजपा की सरकार ने 2019_20 में मात्र 28 किलोमीटर की सड़क ही बनाई है यह हाल भाजपा सरकार का है विकास मॉडल की बात भाजपा ढोल नगाड़े बजा के करती है बस एवं सड़क की स्थिति उत्तराखंड में बद से बदतर है 2022 में यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो हम हर गांव में सड़क और उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को एक गांव से दूसरे गांव पहुंचाने का काम करेंगे उत्तराखंड में सड़कों की हालत कितनी ज्यादा खराब है आप इस से अंदाजा लगा सकते हैं की उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाती जिससे उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा सरकार लगातार विकास की बात कर रही है लेकिन धरातल पर बात करें तो विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.