मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखण्ड में कोरोना के 3848 नए मामले, 2 मरीज की मौत

0 3

 

 

कोरोना अपडेट

उत्तराखण्ड में कोरोना के 3848 नए मामले, 2 मरीज की मौत

14892 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव

आज आये मरीजो का जिलेवार आंकड़ा

अल्मोड़ा -128

बागेश्वर-75

चमोली–63

चम्पावत- 67

देहरादून-1362

हरिद्वार–641

नैनीताल–719

पौड़ी गढ़वाल- 168

पिथौरागढ़- 50

रुद्रप्रयाग- 26

टिहरी गढ़वाल -109

उधमसिंगनगर-412

उत्तराकाशी-28

Leave A Reply

Your email address will not be published.