- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न विभागों मे उच्च पदों पर सेवा विस्तार मे अनुभव को तरजीह देना गलत नही है और ऐसा पूर्ववर्ती सरकारे भी करती रही है।
कांग्रेस के उप नेता सदन भुवन कापड़ी के आरोप को निराधार बताते हुए चौहान ने कहा कि किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले मे अदालती बंदिश या जांच मे होने पर सेवा विस्तार पर सवाल उठते हैं, लेकिन धामी सरकार मे ऐसा नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल मे भी अनुभवी लोगों को सेवा विस्तार मे तरजीह मिलती रही है। हालांकि तब घपले घोटालों के अधिक मामले आये, लेकिन कांग्रेस ने उस ओर तथ्यों की अनदेखी की।
उन्होंने कहा कि राज्य मे यूपीसीएल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बिजली कटौती शून्य और निर्बाध रूप से वर्ष भर विद्युत आपूर्ति चलती रही। इसके अलावा लाइन लास को रोकने मे भी रिकार्ड कामयाबी मिली। यायूपीसीएल ने नेट भारत योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने मे भी सफलता अर्जित की है। विषम परिस्थितियों मे हेमकुंड साहेब तक विधुत आपूर्ति की जा रही है। वहीं एफसीसीए की दरों मे कटौती कर उपभोक्ताओं के बिलो मे राहत दी जा रही है।
चौहान ने कहा कि व्यक्ति के बजाय विभाग के प्रदर्शन पर विपक्ष को ध्यान देने की जरूरत है और लोगों को सुविधाएं मिल रही है तो फिर आरोपों का कोई औचित्य नही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कोई भी अधिकारी गलत सरंक्षण नही पा सकता है। कार्य और अनुभव के आकलन के आधार पर सेवा विस्तार प्रदेश हित मे है।