मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

हरिद्वार में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में में फिर हुई लूटपाट

0 3

हरिद्वार में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में में फिर हुई लूटपाट

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है।

करोड़ों की लूट की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया।

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

*ताजा मामला अवधूत मंडल आश्रम के पास का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चैन झपट ली। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अभी तक करोड़ों की लूट के मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि यह नई घटना सामने आ गई।

ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.