मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

टिहरी के डोबरा चांटी पुल से महिला ने नदी में लगाई छलांग, महिला की मौत  नही हो पाई महिला की शिनाख्त, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

0 7,391

टिहरी के डोबरा चांटी पुल से महिला ने नदी में लगाई छलांग, महिला की मौत

नही हो पाई महिला की शिनाख्त, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

टिहरी: एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल से एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


वहीं, पुलिस का कहना है कि डोबरा-चांठी पुल पर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिलाकी मौत पानी में डूबने से हुई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर महिला की फोटो डालकर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.