मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

राजधानी देहरादून के गोविंदगढ़ में लगी आग दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

0 24

राजधानी देहरादून के गोविंद गढ़ में भीषण आगजनी हुई जिसमें 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई पर लंबे समय की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों में आग पर काबू पाया। इस बात को लेकर उत्तराखंड फायर सर्विस के उप निदेशक संदीप कुमार राणा ने बताया कि आग लगने के कारण एलपीजी सिलेंडर फटने का मामला भी देखा गया है जिसे देखते हुए दमकल की कुल 4 गाडियां मौके पर मौजूद रही। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 एलपीजी सिलेंडरों का फटना बताया जा रहा है लेकिन घटनास्थल पर दो सिलेंडर बरामद किए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है

देहरादून से राज वर्मा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.